Hamare kisse bayan honge

 अभी नही, बाद में, हमारे किस्से बयां होंगे

लेकिन उस वक़्त ना जाने हम कहां होंगे


जा रहा हूँ अब तो इस मतलबी दुनिया को छोड़ कर

ऐसी जगह बेमातालबी दुनिया के कई जहाँ होंगे


की तेरे शहर में दें दें आसानी से पनाह

ऐसे खुदा के नेक इंसान कहाँ होंगे


दरबदर भटक रहें हैं तुझे पाने की चाह में

जहां तुम मुझे मिल जाओ हम वहाँ होंगे


जिसे मालूम है मंजिल पाना मुश्किल है फिर भी

पाना चाहता है तुझे ऐसे पागल इंसान कहाँ होंगे

Comments