जग से निराली होती है माँ...
सबको प्यारी होती है माँ..
आधी सोयी आधी जागी हारी थकी सी माँ..
खुद न सोये हमको लोरी गा के सुलाए माँ..
भगवन से भी ज्यादा पूजते है तुझको माँ..
इस जनम में सबसे बड़ा नाम है माँ..
चिंता रहती हर वक़्त जिसको अपनी..
मुझको कभी न छोड़ क जाना माँ..
तेरे बिना ये जिन्दगी नहीं..
तू ही नहीं तो कुछ भी नहीं..
हमको हसाए हमको रुलाये माँ..
प्यार से हमको गोद में सुलाए माँ..
जिन्दगी जीनी सीखी तुझसे.. तुझसे ही है चलना सिखा..
हर वक़्त तुझे कितनी फिकर रहती है माँ..
ये जिन्दगी देकर तुने बड़ा एहसान किया है माँ..
1 दिन तेरा नाम करूँगा बड़ा मैं माँ..
Comments
Post a Comment