सारी दुनिया जहां को आग लगा दो
सभी फूलो की दुकान बंद करवा दो
किसी को प्यार में धोखा न मिले
इसीलिए कोई किसी को प्यार न करे बता दो
वफ़ा का प्रचार फैलाओ
बेवफाई पर सजा लगाओ
जो जिसके लिए जल रहे हैं नरक की आग में
वो भी तड़पे किसी की याद में
ऐसा कोई एक कानून बनाओ
चांद तारों की बातें छोड़ो
ऊंच नीच के भेद को तोड़ो
पैसे से क्यों तोलते हो प्यार को
दिल से दिल का नाता जोड़ो
वो कहेगी तुमसे की मम्मी पापा को तो मैं यूँ मना लुंगी
रिश्तोदारों को भी सब समझा दूंगी
फिर तुमको तुम्हारी नौकरी से औकात दिखाई जाएगी
रोना रुलाना तो होगा लेकिन वो कहीं और शादी के लिए मान जाएगी
बिछड़ने का एक और बहाना उसको मिल जाएगा
शादी का लहंगा भी उसकी पसंद का लाया जाएगा
फिर जब तुम उसकी हस्ते हुए शादी की फ़ोटो देखोगे
तो इसमें सिर्फ तुम्हारा कटा है दिल तुमको बतलायेगा
सब पार्को के ताले लगवा दो
पेड़ो पे no couple allowed लिखवा दो
सबको अपनी self respect समझा दो
लड़का लड़की की मित्रता पे प्रतिबंध लगवा दो
ताकि कोई न हो सके friendzone
हर जगह यह फतवा जारी करवा दो
कोरे कागज पे अंगूठा लगवा लो
या फिर सब कसमे वादे लिखवा लो
कुंडली गुण भी सब पहले से मिलवा लो
कमाते कितना हो ये पहले ही बतला देना
कहीं शादी के वक़्त खुद को अपनी हैसियत में तुलवा लो
उपहारों के लेन देन पर भी रोक लगा दो
सब चीजों पर से price tag भी हटवा दो
वरना इस पर भी तुम्हे तोला जएगा
इतनी छोटी चीज लाये हो बोला जाएगा
मोटर साईकिल रखते हो या कार ये भी उसे बतला देना
वरना अलग होने के लिए ये भी एक बहाना जोड़ा जाएगा
वो कहेगी तुमसे की मम्मी पापा को तो मैं यूँ मना लुंगी
रिश्तोदारों को भी सब समझा दूंगी
फिर तुमको तुम्हारी नौकरी से औकात दिखाई जाएगी
रोना रुलाना तो होगा लेकिन वो कहीं और शादी के लिए मान जाएगी
बिछड़ने का एक और बहाना उसको मिल जाएगा
शादी का लहंगा भी उसकी पसंद का लाया जाएगा
फिर जब तुम उसकी हस्ते हुए शादी की फ़ोटो देखोगे
तो इसमें सिर्फ तुम्हारा कटा है दिल तुमको बतलायेगा
हमेशा उसे ही चाहना जो तुमसे प्यार करता है फिर वो कैसी भी सही
सीधे सीधे पूछना उस से क्या तुम उसके हो या नही
न दे सीधा सा जवाब तो कहना तुम कोई विकल्प नही
और फिर भी तुम्हे वो ठुकरा दे तो भी हार मत मान ना ऐ दोस्त
क्योंकि ये जीवन की शुरुवात है कोई अंत नही
Comments
Post a Comment