kabhi dil se nikal paaogi..??

क्या तुम आज भी मुझे अपना कह पाओगी..?? 
 मैंने तेरे लिए जान देदी.. क्या तुम आज भी मुझे अपनाओगी..??
 मेरी चाहत तो तुने कभी समझी नहीं.. मेरे प्यार को अपना पाओगी..??
 मुझसे बेवफाई की मैंने सह लिया.. पर किसी और से वफ़ा कर पाओगी..??
 क्या तुम्हारे नाम की पीछे मेरा नाम लगाओगी..?? 
 कभी मेरे सामने सची बोल पाओगी..?? 
 खुदा के सामने मुझे अपनाओगी..?? 
 इस सारे जहा को महोब्बत सिख्लाओगी..?? 
 मैं तो तेरे साथ हमेशा हूँ.. मेरे मरने के बाद भी तुम्हारे साथ ही पाओगी.. 
 क्या तुम 1 बार प्यार का इजहार कर पाओगी..??
 क्या तुम 1 बार फिर से मेरे लिए जी पाओगी..??
 वो प्यार की के कसमे वादे निभाओगी..??
 क्या तुम मुझसे फिर से नजरे मिला पाओगी..??
 हम प्यार करने वालो के दिन कहा रात कहा..?? 
 पर क्या तुम खुस रह पाओगी..?? 
 मेरे दिल से तेरे लिए हमेशा दुआ ही निकलेगी.. हर जगह सिर्फ मुझे ही पाओगी...

Comments